Pm kisan Yojna 2024

Pm kishan Samman Nidhi Yojana 2024 : प्रधान मंत्री वीर दामोदर दास नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में कार्य करते हुए 1 दिसंबर 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया.

इस योजना के अंतर्गत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हर तीन महीने में 2000₹ व सालाना 6000₹ दिए जाते हैं. DBT के मध्यम से सीधा किसानों के खाते में धनराशि जमा कि जाति हैं. दो हेक्टर जमीन वाले किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा ले सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फंड केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है.

पैसे जमा नहीं होने का कारण

अगर आपके पहले पैसे जमा हो रहे थे अब नहीं आ रहे है तो सिर्फ 3 कारण हो सकते हैं. पीएम किसान कि वेबसाइट पर जाके अपना स्टेटस चैक करे. उठ

01. आपके खाते आपकी DBT लिंक नहीं है ( बैंक से संपर्क करना होगा )

02. आपने पीएम किसान कि EKYC अपडेट नहीं करवाई ( ई मित्र या CSC सेंटर से संपर्क करे )

03. पीएम किसान कि साइड से आपकी जमीन लिंक नहीं इस लिए आपको पटवारी से संपर्क करवा होगा.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म कैसे भरे : 01.पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले पीएम किसान कि वेबसाइट पर विजिट करे.

02. विजिट करने के बाद न्यू रजिस्टर पर क्लिक करें

03. न्यू रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपका आधार नंबर डालें व मोबाइल नंबर और केप्चा कोड डालें

04. आपने जो नंबर डालें है उस पर OTP आएगा OTP लगने के बाद आगे प्रॉसेस करे व आधार में जो नंबर एड है उस पर भी OTP आएगा वो भी OTP लगाए.

05. OTP लगने के बाद आपका डाटा खुल जाएगा वा पे आप अपनी तहसील जिला गांव का नाम भरे.

06. Land नंबर लगा कर लेंड का डाटा अपडेट करें खसरा नंबर खाता संख्या खेत का विवरण हेक्टर में लिखे.

07. खेत की जमाबंदी नकल की पीडीएफ फाइल अपडेट करे. और सबमिट करें.

Pm Kisan Form Apply – Click Here

Pm kisan check Status – Click here

Pm kisan

FAQ Pm kisan Samman Nidhi Yojana

 

  • FAQ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना फार्म कैसे भरें

01.सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि वेब साइट विजिट करें

02. न्यू रजिस्टर पर क्लिक करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का क्या फायदा हैं

01. इस योजना से सालाना 6000₹ दिए जाते हैं व 4 महीने में 2000₹ मिलते हैं.

पीएम किसान योजना में कौन कौन फार्म भर सकता है

इस योजना में वह फार्म भर सकता जिसके नाम का खेत हों.

1 thought on “Pm kisan Yojna 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!